85 प्‍लस एवं दिव्‍यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन तथा दिव्यांग मतदाताओं हेतु घर पर वोटिंग करने की सुविधा दी गई है। इस हेतु जिले में नियत तिथि को मतदान दल सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मतदाता के घर पर जाकर मतदान कराएंगे। मतदान के दौरान राजनैतिक दल के अभ्यर्थियो के एजेंट भी उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं के घर पर वोटिंग हेतु विशेष कम्पाटमेंट बनाया जाएगा तथा मतपत्र के माध्यम से मतदान सम्‍पन्‍न कराया जाएगा। मतदान की प्रकिया की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान की गोपनियता बनाये रखने का दायित्व मतदान दल का होगा।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में अनुपस्थित मतदाता श्रेणी में सीनियर सिटीजन 85 प्‍लस एवं दिव्यांग मतदाता जिन्‍होंने फार्म 12डी में घर पर वोटिंग करने हेतु अपनी सहमती दी है उनको 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक की अवधि में डाक मतपत्र के माध्‍यम से घर बैठे मतदान कराया जाएगा।

दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक मतदाताओं के घर प्रथम विजिट तथा जो मतदाता प्रथम विजिट में घर पर उपस्थित नहीं है उन्हे दिनांक 15 अप्रैल 2024 में द्वितीय विजिट पर घर में उपस्थित रहने हेतु सूचना दी जाकर दिनांक 15 अप्रैल 2024 को मतदान कराने की कार्यवाही की जाएगी।

जिलें में होम वोटिंग कराये जाने हेतु सीनियर सिटीजन 586 एवं दिव्यांग मतदाता 235 नें सहमति दी है। इस तरह कुल 821 मतदाताओं से होम वोटिंग मतपत्र के माध्यम से कराये जाने की व्यापक तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई है।

Spread the love