76 लाख छोटे किसानों की फसल का बीमा करवाकर सुरक्षा कवच देने जा रही है सरकार – कमल पटेल

लाडली बहना योजना के बाद किसानों के लिए एक और बड़ी योजना……….

सोमेश तिवारी
इंदौर /भोपाल ।मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के बाद एक और गेम चेंजर योजना शिवराज सरकार ला रही है। जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल का का बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ 3हजार किसान है। जिस मे 48 लाख किसान एक हेक्टेयर के सीमांत किसान है यानी कि 0 से ढाई एकड़ तक के, 28 लाख किसान ढाई एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के है। और 25 एकड़ से ऊपर के 63 हजार किसान है। अभी तक 24 लाख 37 हजार किसानों का बीमा हुआ है ।ऐसे में 25% किसानों की फसलों का ही बीमा हुआ है लेकिन 75% किसान वंचित रह गए। यानी कि 76 लाख किसान जो 5 एकड़ से कम के हैं। अब इन्हें सरकार फसल का सुरक्षा कवच देने जा रही है। अब इन किसानों का बीमा प्रीमियम शिवराज सरकार खरीफ की फसल की 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि और डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम राशि रबी फसल का सरकार भरेगी।जिसके निर्देश कृषि विभाग को दे दिए गए ।मंत्री पटेल ने कहा कि यह देश के किसानों के लिए कहीं नहीं हुआ है। जो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार करने जा रही है।

Spread the love