समर पार्क काॅलोनी इंदौर मे भी धूमधाम से मनाया 75वा गणतंत्र दिवस

सोमेश तिवारी,इंदौर

26 जनवरी

आज पूरे देश मे धूमधाम से 75वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने गृह व विधानसभा क्षेत्र उज्जैन मे झंडा पहराया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने उज्जैन मे झंडावंदन किया हो। उन्होने कहा मप्र मे हर साल रामायण मेला लगेगा। उज्जैन मे हर साल व्यापार मेला शुरू करने की बात भी उन्होने कही।

इसी तारतम्य मे इंदौर के जोन आठ वार्ड 36 मे निपानिया स्थित सबसे पुरानी व विशाल काॅलोनी समरपार्क मे भी जोर शोर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड के भाजपा पार्षद सुरेश कुरवाड़े ने लगभग सुबह दस बजे झंडावंदन किया। तत्पश्चात राष्ट्र गान हुआ। उन्होने कहा एक समय था जब खुलेआम राम का नाम लेने से लोग डरते थे लेकिन आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से सारा देश राम नाम जप रहा है और हर देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।उन्होने कहा वे हमेशा अपने वार्ड के विकास के लिए प्रयासरत रहेगें।

तत्पश्चात पार्षद सुरेश कुरवाड़े ने काॅलोनी के वरिष्ठ नागरिकों का शाॅल व श्रीफल देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम के समापन पर समरपार्क काॅलोनी के अध्यक्ष मेजर आरपी ऐस भदौरिया ने पार्षद का आभार प्रकट किया।

काॅलोनी के रहवासी ,महिलाए, बच्चे,बड़े सभी सुबह से ही प्रांगण मे इकट्ठा हो गये थे। सभी के लिए नाश्ते की व्ववस्था की गई थी

कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष मेजर भदौरिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत शर्मा, भाजपा नेता नरेन्द्र यादव, जय प्रकाश(जेपी),ललित गुप्ता आदि का योगदान रहा।

Spread the love