मप्र मे आईपीएस अवार्ड के लिए डीपीसी 2 मई को।

सोमेश तिवारी, संपादक

राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर आईपीएस होने वाले अधिकारियों की डीपीसी 2 मई को दिल्ली मे होना है। यह डीपीसी पिछले 2 साल से खाली पड़े 16 पदों के लिए हो रही है। इसमे तीन गुना यानी 48 अधिकारी शामिल होंगे। ये अफसर 95,96 और 97 बैच के होंगे।

इनमे देवेंद्र सिरोलिया 59 वर्ष, गोपाल प्रसाद खांडेल 60 वर्ष व मुन्ना लाल चौरसिया 60 वर्ष को अधिक उम्र के कारण शामिल नही किया है ।

विभागीय जांच के कारण प्रकाश चंद्र परिहार, विनोद कुमार सिंह व सीताराम ससत्या पर भी विचार नही किया जाएगा ।

अरुण मिश्रा को विभागीय जांच मे हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी परन्तु सरकार उनके खिलाफ डबल बैंच मे चली गई है जिसके चलते उनका मामला भी खटाई मे है। अवधेश प्रताप सिंह का भी लिफाफा नही खोला जा रहा है।

जिन अधिकारियों को आईपीएस अवार्ड हो सकता है वे नाम है- पंकज पांडे, मनीष खत्री, राजेश त्रिपाठी, सुनील मेहता,वीरेंद्र जैन,देवेंद्र पाटीदार, राय सिंह नरवरिया,राम शरण प्रजापति, सुंदर सिंह कनेश,राजेश व्यास, पद्मविलोचन शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, अजय पांडे,संजय अग्रवाल, दिलीप सोनी और राजेन्द्र कुमार वर्मा ।

Spread the love